WWE Sports: “ The Rock ” (Dwayne Johnson) एक मात्र ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई और फ़िल्मी दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. रिंग में रेसलिंग फाइट करते हुए और हॉलिवुड फिल्मों में ऐक्टिंग करते हुए आपने सुपरस्टार ‘द रॉक’ को कई बार देखा होगा. लेकिन, हाल ही में उनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है. जी हाँ, उन्होंने अपने पिता को तोहफे के रूप में एक शानदार नई गाड़ी खरीदकर दी है.
पिता को गिफ्ट की गई इस गाड़ी से उनके फैमिली मैन होने का भी पता लगता है. चलिए जानते है इस गाड़ी में ऐसा क्या खास था जिसे “ The Rock ” ने अपने पिताजी को उपहार में दिया. आपको पता दे कि 45 वर्षीय सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में वे अपने पिता रॉकी जॉनसन के साथ खड़े हैं, जिनकी उम्र 73 वर्ष है. बता दे कि ड्वेन ने अपने पिता को नई Cadillac Escalade SUV कार गिफ्ट की है.
यह एक लग्जरी एसयूवी कार है. दरअसल, डॉक्टर्स ने The Rock को सलाह दी कि हाल ही में हुई हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के मद्देनजर वह किसी बड़े वाहन में ही सफ़र करें. इस तस्वीर को शेयर करते हुए The Rock ने इस बारे में जिक्र भी किया है. इस कार की खासियत के बारे में बात करें तो यह आइकॉनिक डिजाइन, इनोवेटिव तकनीक से लैस है. इस एसयूवी कार में 6.2 लीटर वाला 420 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करने वाला वी8 इंजन दिया गया है. कार का यह इंजन 10 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इस कार में 8 लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है. इस बेहतरीन कम्फर्ट वाली गाड़ी में सीटें हीटेड और कूल्ड हैं.
बाजार में इसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए के आसपास है. यह गाड़ी 4 वील ड्राइव सिस्टम से लैस है, जिसमे 22 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं. वायरलेस चार्जिंग, रिमोट स्टार्ट, आॅटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, हेड अप डिस्प्ले, सेफ्टी अलर्ट, फॉरवर्ड ऐंड रिवर्स आटोमैटिक ब्रेकिंग आदि इसके खास फीचर्स हैं.
Be the first to comment